लावारिस कुत्तों के आतंक में मोहाली टॉप पर, दो महीने में कुत्तों के काटने के 2381 केस

लावारिस कुत्तों के आतंक में मोहाली टॉप पर, दो महीने में कुत्तों के काटने के 2381 केस

लावारिस कुत्तों के आतंक में मोहाली टॉप पर, दो महीने में कुत्तों के काटने के 2381 केस

वीआईपी जिले में लावारिस कुत्तों केे काटने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पूरे राज्य में मोहाली डेंजर जोन में पहुंच गया है। साल 2017 के पहले दो महीनों में ही 2381 कुत्तों के काटने के केस सामने आ चुके हैं। जो कि पूरे राज्य में दूसरे नंबर पर है। जबकि अभी तक इस मामले को जिले में गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। कहीं पर कुत्तों की नसबंदी का काम बंद है तो कहीं पर काम पर हीं सवाल उठ रहे हैं। जबकि रोजाना 10 से 15 कुत्तों के काटने के मामले आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, मोहाली जिले के अंदर शहरी एरिया काफी बढ़ गया है। इसके साथ ही लावारिस कुत्तों के मामले भी बढ़ रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा पहले ही पशु पालन विभाग व निगमों को मिलकर इस समस्या से निपटने के लिए कहा गया था। लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जबकि मोहाली नगर निगम की हाउस की मीटिंग में कई बार यह मामला गूंज चुका है।

पार्षद तो लावारिस कुत्तों को आतंकवाद से बड़ा मुद्दा बता चुके हैं। साथ ही निगम अधिकारियों से मांग की गई थी कि इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाए कि लावारिस कुत्तों के संबंध में उचित रास्ता निकाला जाए, ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *