लावारिस कुत्तों से कैसे निपटें, आज तीन मेयर करेंगे मंथन
लावारिस कुत्तों से ट्राइसिटी के लोगों को बचाने के लिए बुधवार को चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली नगर निगम के मेयरों की बैठक बुलाई गई। चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर आशा जसवाल ने यह बैठक बुलाई है। इस मौके पर शहर के उन 12 गांवों के सरपंच भी शामिल होंगे जिनके यहां पर अभी कुत्तों की नसबंदी नहीं हुई और वैक्सीन नहीं दी जा रही है।
मंगलवार को गांव के सरपंचों के अध्यक्ष हुकम चंद, धनास के सरपंच कुलजीत सिंह के साथ मेयर आशा जसवाल को मिले। इसके बाद फैसला लिया गया है कि ज्वाइंट मीटिंग में इन गांवों के सरपंचों को भी बुलाया जाए। मेयर आशा जसवाल मंगलवार शाम को सेक्टर-38 को पाउंड का निरीक्षण करने के लिए भी गईं, जहां पर कुत्तों की नसबंदी होती है।
मेयर आशा जसवाल का कहना है कि पंचकूला और मोहाली में कुत्तों की नसबंदी का अभियान चंडीगढ़ के मुकाबले काफी धीमी गति से चल रहा है। इस वजह से ज्वाइंट मीटिंग बुलाई गई है ताकि हल निकाला जा सके। एनिमल वेलफेयर बोर्ड से कुत्तों को कंट्रोल करने की सलाह ली जा रही है। उनका कहना है कि शहर के गांवों के सरपंच भी बैठक में शामिल होंगे।