Deletion Of 615 Dry Trees

लोगों के लिए खतरा बन चुके 615 सूखे पेड़ों को काटने की मंजूरी

लोगों की जान को खतरा बने शहर के 615 सूखे पेड़ों की कटाई के लिए यूटी प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। सोमवार को प्रशासन ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बताया कि इनमें से 153 सूखे पेड़ काटे भी जा चुके हैं, बाकी भी जल्द काट दिए जाएंगे।

यह भी बताया गया कि गटर पर 2569 रोड गली कवर लगाए गए हैं और सड़क पर बने 60 गड्ढों को भरा जा चुका है। जस्टिस राजन गुप्ता ने चंडीगढ़ प्रशासन के इस दावे की जांच की जिम्मेदारी एडवोकेट आरएस बैंस को दी है। अब वह 13 नवंबर को सच्चाई कोर्ट के सामने रखेंगे।

सोमवार को चंडीगढ़ के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर कंस्ट्रक्शन सर्कल-2 यशपाल गुप्ता ने हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया कि शहर में 72 जगहों पर 615 सूख चुके पेड़ों की पहचान की गई थी। उनमें से 40 जगहों के 462 सूखे पेड़ों की कटाई के लिए इजाजत दी जा चुकी है और 153 सूखे पेड़ काट दिए गए हैं। शहर के 2569 रोड गली कवर भी लगाए जा चुके हैं और 60 स्थानों पर सड़कों के गड्ढे भी भरे जा चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *