वक्ताओं ने कहा कि हम सभी सत्य की राह पर चलते आए हैं
साध्वी यौन शोषण केस में डेरामुखी राम रहीम पर फैसले के चलते डेराप्रेमियों के तेवर काफी आक्रामक हैं। ऐसे में पुलिस हरियाणा और पंजाब में हालातों को कैसे संभालेगी। पानीपत में सनौली रोड कुराड़ के पास स्थित डेरा सच्चा सौदा के सत्संग भवन में शनिवार को नाम चर्चा का आयोजन किया गया।
इस दौरान समर्थकों ने एलान किया कि वे डेरा प्रमुख के साथ हैं और उन पर आंच भी नहीं आने देंगे। कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आता है तो स्वागत करेंगे और अगर उनके खिलाफ आया तो वह जान देने के लिए भी तैयार हैं। सत्संग भवन में शनिवार को बड़ी संख्या में डेरा समर्थक जमा हुए।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हम सभी सत्य की राह पर चलते आए हैं और फिर भी अगर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के साथ कुछ गलत निर्णय आएगा तो उसे अनुयायी सहन नहीं करेंगे।
इस दौरन नाम चर्चा घर के गेट पर और उसकी बाउंड्री दीवार के आसपास साध संगत सुरक्षा के लिए लाठी लेकर डटे रहे। अनुयायियों ने डेरा प्रमुख पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। साध संगत के जिला जिम्मेदार मनीष इंसा ने कहा कि डेरा प्रमुख पर झूठे आरोप लगाकर फंसाना चाहते हैं। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।