शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के अन्य जजों सहित नवनियुक्त जजों के रिश्तेदार
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सोमवार को आयोजित शपथग्रहण समारोह में चीफ जस्टिस एसजे वजीफदार ने छह नए जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथग्रहण के साथ ही हाईकोर्ट में जजों की संख्या 53 हो गई। हालांकि अभी भी हाईकोर्ट में 32 जजों की कमी है।
चीफ जस्टिस एसजे वजीफदार ने वकीलों के कोटे से एडिशनल जज बनने वाले सीनियर एडवोकेट अनिल खेत्रपाल सहित अरविंद सिंह सांगवान, राजबीर सेहरावत, महाबीर सिंह सिंधु और सुधीर मित्तल को सोमवार को हाईकोर्ट के ऑडिटोरियम में आयोजित विशेष समारोह में पद की शपथ दिलाई। बीते वीरवार को ही केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने सीनियर एडवोकेट अनिल खेत्रपाल, अरविंद सिंह सांगवान, राजबीर सेहरावत, महाबीर सिंह सिंधु व सुधीर मित्तल की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे।
शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के अन्य जजों सहित नवनियुक्त जजों के रिश्तेदार और भारी संख्या में हाईकोर्ट के वकील भी शामिल हुए। इन छह जजों की हाईकोर्ट में नियुक्तियों के बाद अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या 53 हो गई। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जजों के 85 स्वीकृत पद हैं। गत वीरवार तक हाईकोर्ट में 48 जज कार्यरत थे। लेकिन गत वीरवार को जस्टिस दर्शन सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद जजों की संख्या 47 रह गई थी।