जादूगर ओ.पी. शर्मा इस बार चंडीगढ़ वासियों के लिए ऐसा चमत्कार लेकर आए हैं, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मात्र कहानियों एवं इतिहास के पन्नों में रह गया एक विशालकाय खूंखार जानवर डायनासोर जो भले ही सदियों पहले कथित रूप से खत्म हो गया हो लेकिन यह भयानक डायनासोर आपके शहर चंडीगढ़ के नीलम थिएटर में जीवंत रूप में दिखेगा।
जादूगर ओ.पी. शर्मा इस बार चंडीगढ़ वासियों के लिए ऐसा चमत्कार लेकर आए हैं, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मात्र कहानियों एवं इतिहास के पन्नों में रह गया एक विशालकाय खूंखार जानवर डायनासोर जो भले ही सदियों पहले कथित रूप से खत्म हो गया हो लेकिन यह भयानक डायनासोर आपके शहर चंडीगढ़ के नीलम थिएटर में जीवंत रूप में दिखेगा।
उन्होंने बताया कि उन्होंने मात्र पांच वर्ष की आयु में जादू प्रदर्शन शुरू कर दिया था और विश्व रंगमंच पर अब तक 37 हजार 878 हाउसफुल शो पूरा करने के बाद अपनी जादू कला से लोगों को सम्मोहित करते आ रहे हैं। वे अपने शो के माध्यम से समाज को सामाजिक संदेश भी देते आए हैं। जादू को प्रारंभिक शिक्षा में शामिल कर देना चाहिए ताकि जादू की बारीकियों को जानकर बच्चों के मन में बैठा जादू-टोना का भय समाप्त हो।