पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि टीम इंडिया के क्रिकेटरों को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टी20 स्पर्धा में खेलने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए। लाहौर में अपनी फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि उन्हें पता है कि भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की इजाजत नहीं है।
अफरीदी ने कहा, ‘मुझे पता है कि टीम इंडिया के क्रिकेटरों का अनुबंध उन्हें विदेशी टी20 लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता। मगर हम उन्हें पीएसएल में आमंत्रित करने की कोशिश कर सकते हैं। मुझे पता है यह मुश्किल है क्योंकि वो सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं। मगर हम उन्हें अगले पीएसएल में खेलने के लिए आमंत्रित जरूर करेंगे।’
पाकिस्तान के पूर्व स्टाइलिश ऑलराउंडर का यह बयान तब आया है जब टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2008 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है।
इसके अलावा अफरीदी ने पाकिस्तान में क्रिकेट लौटने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सकारात्मक कदम है। उन्होंने साथ ही पीसीबी को सलाह दी है कि वह देश में वन-डे मैचों का भी आयोजन कराए। अब तक पाकिस्तान में जो मैच खेले गए हैं, वह सभी टी20 फॉर्मेट के खेले गए हैं।