मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के करीबी लोगों में से एक थे। श्रीदेवी जब भी कहीं जाती थीं तो अक्सर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में ही नजर आती थीं। यही नहीं अपने निधन से कुछ दिनों पहले वह जिस शादी को अटेंड करने दुबई पहुंची थीं वहां श्रीदेवी के साथ मनीष मल्होत्रा भी थे। अब मनीष ने उनकी याद में एक पोस्ट लिखा है।
मनीष मल्होत्रा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। पोस्ट में उन्होंने बताया है कि जिस दिन श्रीदेवी का निधन हुआ था (24 फरवरी), उसी दिन उन्होंने उनसे बात की थी। वोग मैगजीन ने मनीष का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा- ‘यह पहली बार है जब मैंने किसी करीबी को खोया है। मैं उन्हें 28 साल से जानता था।’
मनीष ने आगे लिखा, ‘हम शादी (मोहित मारवाह की) में साथ थे। मैंने उनसे उनके अंतिम रात ही बात की थी। हमने जाह्नवी की फिल्म के बारे में बात की, हमने यह भी बात की कि शादी में खुशी कितनी सुंदर लग रही थी।उन्होंने उस दिन क्या खाया था, हमने इसकी चर्चा भी की थी।’
उन्होंने आगे यह भी कहा कि ‘उनके चले जाने के इतने दिनों बाद भी मुझे उम्मीद रहती है कि मेरे फोन की घंटी बजेगी और वह मुझसे किसी आउटफिट या किसी प्रोजेक्ट के बारे में बात करेंगी। श्रीदेवी कभी गॉसिप नहीं करती थीं। हमारी बातचीत में गॉसिप कभी नहीं आया। हम फिल्म, कपड़ों, फूड के बारे में बात करते थे।’
मनीष मल्होत्रा ने बताया, ‘श्रीदेवी ने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा और किसी के बारे में कमेंट नहीं किया। श्रीदेवी कमर्शियल और आर्ट सिनेमा को समान मानती थीं। कोई सीन हो, कोई गाना हो या कोई जबरदस्त परफॉर्मेंस- अगर वह किसी बात की कमिटमेंट कर लेती थीं तो उसका पूरा सम्मान करती थीं।’
उन्होंने आगे बताया, ‘श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ का इंतजार कर रही थीं। जब दोनों बेटियां (जाह्नवी और खुशी) छोटी थीं तो मैं उनके लिए घाघरा-चोली बनाता था। अब मैं जाह्नवी के साथ उसकी डेब्यू फिल्म में काम कर रहा हूं। अपनी मां की ही तरह उनमें भी बहुत टैलेंट और अनुशासन है।’ आपको बता दें कि ‘धड़क’, मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी।