Chandigarh-Common-Man-Issues

सड़क हादसे में मौत हुई तो एफआइआर में दर्ज होगा हेलमेट पहना था या नहीं

दैनिक जागरण के हेलमेट अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर हो गया है। पंजाब में अब सड़क हादसे में मौत होने पर हेलमेट पहना था या नहीं इसका भी जिक्र होगा।

जेएनएन, चंडीगढ़। दैनिक जागरण की तरफ से शुरू किए हेलमेट अभियान को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर शिकंजा और कसेगा। पुलिस बिना हेलमेट चालान करने तक सीमित नहीं रहेगी। सड़क हादसे में यदि दो पहिया वाहन चालक की मौत हुई तो एफआइआर में भी दर्ज होगा हादसे का शिकार व्यक्ति हेलमेट पहना था या नहीं।

एडीजीपी ट्रैफिक शरद सत्य चौहान ने कहा कि यह कवायद इसलिए की जा रही है क्योंकि अभी तक पुलिस के पास ऐसा कोई डाटा ही नहीं है कि हेलमेट नहीं पहनने की वजह से कितने व्यक्तियों की जान जा रही है। फिलहाल बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के चालान में बढोतरी हुई है। 2016 में बगैर हेलमेट के जहां 80,000 चालान काटे गए थे जोकि 2017 में बढ़ कर 1.80 लाख हो गए।

पंजाब भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरद सत्य चौहान ने पिछले एक साल में ट्रैफिक को लेकर की गई बड़े स्तर पर कवायद के कारण एक्सीडेंट डेथ में 15.7 फीसदी की गिरावट आई है। एडीजीपी ने दावा किया कि राज्य में 400 ब्लैक स्पॉट थे, जिसमें से 150 को इम्प्रूव किया जा चुका है। अहम बात यह है कि कि पंजाब में 60 से 65 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं नेशनल या स्टेट हाईवे पर हो रही हैं, जोकि पंजाब की सड़कों का मात्र 5.4 फीसद हिस्सा है।

पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी

पिछले एक साल में पंजाब के 21 जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई। पंजाब में सड़क हादसों में रोजाना 12 लोगों की मौत हो रही है। यह आंकड़ा 2017 का है। 2016 में मौत की संख्या 14 हुआ करती थी। हादसों में आई कमी का कारण लोगों का ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता का होना है। मोहाली जिला एक मात्र ऐसा सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आई।

एडीजीपी ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में ट्रैफिक पुलिस आधुनिक साजो-समान से लैस होगा। क्योंकि रोड सेफ्टी के तहत चालन का आधा पैसा ट्रैफिक पुलिस को आना है। इससे साजोसमान खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ड्रोन भी खरीदने की तैयारी कर रही है ताकि ट्रैफिक की खामियों को देखकर सुधार किया जा सके।

साल दुघर्टनाएं मौतें गंभीर चोटें
2014 6391 4931 4127
2015 6702 4893 4414
2016 6952 5077 4351
2017 5997 4278 4024

चालान में हुई बढ़ोतरी

चालान 2016 2017
बगैर लाइसेंस 80000 1.50 लाख
बिना हेलमेट 80,000 1.80 लाख
ड्रंक एंड ड्राइव — 5000
ओवर स्पीड — 5000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *