सरकारी अस्पतालों में फ्री में डायलिसिस, 28 जगह सुविधा शुरू
किडनी की बीमारियों से ग्रस्त लोगों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। उन्हें डायलिसिस की सुविधा अब मुफ्त मुहैया कराई जाएगी। सेहत मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने शुक्रवार को विधानसभा सदन में यह जानकारी दी।
ब्रह्म मोहिंद्रा ने कहा कि सरकार जरूरतमंद लोगों को स्तरीय सेहत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है, इसलिए सूबे के 25 सेहत संस्थानों में डायलिसिस की सुविधा मुफ्त देने का फैसला लिया गया है। इनमें तीनों सरकारी मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं।
पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल इन 28 संस्थानों में 11,596 डायलिसिस किए गए। एक मरीज के डायलिसिस पर 400-450 रुपये का खर्च आता है। अब सभी जिला अस्पतालों, तीनों मेडिकल कॉलेजों और अबोहर, बटाला, दसूहा के सब-डिवीजन अस्पतालों में यह सुविधा मुफ्त दी जाएगी।
कुछ और सब डिवीजन अस्पतालों में लगेंगी यूनिट
मंत्री ने बताया कि जरूरत को देखते हुए कुछ और सब-डिवीजन अस्पतालों में भी डायलिसिस यूनिट स्थापित की जाएंगी। पहले चरण में मुफ्त डायलिसिस सुविधा देने में करीब एक करोड़ का खर्च आएगा। इस सुविधा के बाद निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीज अब सरकारी अस्पतालों की ओर रुख करेंगे। उन्होंने बताया कि कारगुजारी में सुधार को 58 रेडियोग्राफर और दो ईसीजी टेक्नीशियन की भर्ती की गई है।