साल 2016 में चर्चा में आई फिल्म नीरजा
चंडीगढ़ की बहादुर बेटी नीरजा भनोट पर बनी फिल्म ‘नीरजा’ की कमाई को लेकर विवाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। परिवार ने फिल्म से कमाए गए पैसे में हिस्सेदारी मांगने के लिए हाईकोर्ट में आर्बिटेशन दाखिल की है।
साल 2016 में चर्चा में आई फिल्म नीरजा को देश-विदेश में बेहद सराहा गया और इस फिल्म के लिए सोनम कपूर को नेशनल अवार्ड भी मिला था। लेकिन अब फिल्म की कमाई को लेकर फिल्म निर्माता और नीरजा भनोट का परिवार आमने-सामने हैं। फिल्म ने देश विदेश में करीब 100-150 करोड़ की कमाई की है। नीरजा के परिवार को शिकायत है कि निर्माताओं ने फिल्म बनाने से पहले किया गया अपना वादा पूरा नहीं किया। फिल्म से पहले हुए एक करार के अनुसार फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का 10 प्रतिशत हिस्सा नीरजा भनोट ट्रस्ट और उनके परिवार को देने का वादा किया गया था लेकिन ऐसा कोई पैसा अभी तक उनके परिवार को नहीं मिला है।