विदेश भेजने और वहां पर नौकरी दिलवाने के नाम पर सैक्टर-45 के राकेश कुमार से एक लाख की धोखाधड़ी करने वाले दिल्ली निवासी कनिका के खिलाफ सैक्टर-34 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी व अन्य बनती धाराओं के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। शिकायत में राकेश ने बताया कि वह ड्राइवर का काम करते हैं। मई में वह दोस्त मिक्की से मिलकर विदेश में नौकरी की बात कही। वह दोस्त के कहने पर दिल्ली पहुंचा।
इस दौरान कनिका से हुई। कनिका ने कहा कि वह उसकी सिंगापुर में ड्राइवर की जॉब लगवा देगी। लेकिन कनिका को 1 लाख 60 हजार रुपए देने होंगे। नौकरी ज्वाइन करने के बाद सैलरी में से 1 लाख काट लिए जाएंगे। इसके बाद उसने कनिका के अकाऊंट नंबर में पैसे डलवा दिए। लेकिन कुछ समय बाद एक व्यक्ति आया जिसने कहा कि उसे कनिका ने भेजा है। वह उसका सिंगापुर का वीजा और अन्य कागजात भी लेकर आया था।