सिद्धू-ने-अपने-खाते-से-चुकाया-शहीद-के-घर-का-बिजली-बिल

सिद्धू ने अपने खाते से चुकाया शहीद के घर का बिजली बिल

सिद्धू ने अपने खाते से चुकाया शहीद के घर का बिजली बिल

कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के घर और पार्क का करीब ढाई लाख का बिजली बिल अपने खाते से चुकाया है। सिद्धू शहीद के पैतृक गांव खटकड़कलां में पिछले लंबे समय से बन रहे म्यूजियम का काम रोके जाने के चलते प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
इस दौरान पत्रकारों ने जैसे ही शहीद के घर का बिजली बिल न भुगतने की बात सिद्धू के ध्यान में लाई तो सिद्धू ने तुरंत अपने सहायक को गाड़ी से चेकबुक लाने को कहा। इसके बाद उन्होंने ढाई लाख का चेक पावरकाम के नाम काट डीसी सोनाली गिरी को सौंप दिया। इस मौके पर सिद्धू ने कहा कि 23 मार्च तक खटकड़कलां में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की याद में बनाया जा रहा म्यूजियम का काम पूरा हो जाएगा। इस मौके पर विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगुपुर, नगर काउंसिल प्रधान ललित मोहन पाठक, पार्षद डॉ. कमल, विनोद पिंका भी उपस्थित थे।

इस दौरान सिद्धू ने नगर काउंसिलों के रुके विकास प्रोजेक्ट की राशि भी अगले एक दो महीने में जारी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बहुत भ्रष्टाचार हुआ और सभी कामों का रिव्यू करने के लिए राशि रोकी गई थी, लेकिन अब पैसे जारी करने शुरू कर दिए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *