सिद्धू ने कहा, अमिताभ जैसा कोई हो कोई ब्रांड अंबेसेडर; कैप्टन बोले- मैं कैसा रहूंगा?
पंजाब पर्यटन विभाग संभाल रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसी किसी शख्सियत को ब्रांड अंबेसेडर नियुक्त किए जाने का इरादा जाहिर किया था। मीडिया ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस बारे में पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं कैसा रहूंगा ब्रांड अंबेसेडर?’
सोमवार को सिद्धू ने अमिताभ बच्चन जैसे ब्रांड अंबेसेडर की जरूरत पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि सूबे में बीते दस साल के दौरान पर्यटन विकास के लिए नीतियां तो बनीं लेकिन पूर्व अकाली-भाजपा सरकार ने कोई ब्रांड अंबेसेडर नियुक्त नहीं किया। सूबे में धार्मिक तीर्थस्थल तो बहुत हैं लेकिन पर्यटन की दृष्टि से राज्य में कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद भी एक धार्मिक सिख के रूप में विश्वव्यापी पहचान रखते हैं और 1984 के दंगों के बाद उनके कांग्रेस छोड़ देने से उनका सम्मान भी बहुत बढ़ा है। सिद्धू का कहना था कि ब्रांड एंबेसेडर का उनका यह आइडिया अभी सिर्फ जन्म ही ले पाया है। फिर भी वे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसका प्रस्ताव जल्द मुख्यमंत्री के समक्ष रखने वाले हैं। वे ही इस पर फैसला लेंगे।