नवजोत सिंह सिद्धू एक एग्जिबीशन में उद्घाटन के लिए पहुंचे। वहां पुरानी बातें छिड़ीं तो उन्होंने शेयर किया कपिल देव की अंग्
चंडीगढ़.ओह गुरु… छा गए गुरु… जनाबे आली… हुजूरे आला जैसे शब्दों से नवजोत सिंह सिद्धू तारीफ के पुल तो बांधते ही हैं, साथ ही अपने शायरना अंदाज और पुराने किस्से सुनाकर माहौल को खुशनुमा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। बातचीत के उनके इस अंदाज से सभी वाकिफ हैं। सिद्धू का यही अंदाज लाइव देखने को मिला मंगलवार शाम सेक्टर-10 में। वे गवर्नमेंट म्यूजियम ऑफ आर्ट गैलरी में जस्टिस एमएमएस बेदी की एग्जिबीशन का उद्घाटन करने पहुंचे। वहां सिद्धू ने कपिल देव के साथ एक टेस्ट मैच का एक वाकया शेयर किया…
ये कहा था कपिल देव ने –
एक टेस्ट मैच के तीसरे दिन से मुझे चिंता सताने लगी कि बाकी के दो दिन कैसे गुजरेंगे। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस होगी और कपिल देव की अंग्रेजी माशा अल्लाह थी। मुझे डर था कि वे कॉन्फ्रेंस में अंग्रेजी का मर्डर ही कर देंगे। मैंने उन्हें सलाह दी कि जाओ आखिरी दिन फिल्म हीरो देखो। इसपर जवाब मिला- तू सरदार किवें दा ए। चिंता न कर। कुछ नहीं होगा। मैंने कहा- तुहाडी अंग्रेजी सुनकर मैं सुसाइड कर लैणा। वे बोले- ठंड रख, सब अच्छा होगा। कान्फ्रेंस में 250 लोग आए। मुझे लगा आज तो अंग्रेजी के सवाल सुनकर ये मर ही जाएगा। एक सवाल कुछ इस तरह आया कि क्या देश को एक और कपिल देव मिल सकेगा ? इस पर कपिल ने जवाब दिया-लेडीज एंड जेंटलमैन माई मदर इज 62 इयर्स ओल्ड। माई फादर कैन नॉट प्रोड्यूस अनदर कपिल देव। इतना सुनना था कि मैं जहां खड़ा था वहीं जमीन पर गिर गया ।