सुखना लेक और रॉक गार्डन के बाहर जल्द ही स्ट्रीट फूड का स्वाद लोगों को नहीं मिलेगा

सुखना लेक और रॉक गार्डन के बाहर जल्द ही स्ट्रीट फूड का स्वाद लोगों को नहीं मिलेगा

सुखना लेक और रॉक गार्डन के बाहर जल्द ही स्ट्रीट फूड का स्वाद लोगों को नहीं मिलेगा। जबकि यहां पर चाट, पापड़ी, गोल गप्पे, टिक्की, बर्गर, छल्ली(मक्की), आईसक्रीम और अन्य खाने पीने की चीजें बिकती हैं, जिसका स्वाद यहां पर सैर करने आए शहरवासियों के अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटक करते हैं। 25 अक्तूबर के बाद यहां पर बैठे वेंडर्स को हटा दिया जाएगा।
वेंडर्स हटाने का बड़ा कारण यह है कि सेक्टर-1 से 6 को नो वेडिंग जोन बनाने का निर्णय प्रशासन ने लिया है, ऐसे में इन सेक्टरों में एक भी वेंडर्स नहीं दिखेगा सिर्फ मोची, नाई और धोबी ही दिखेंगे। सुखना लेक और रॉक गार्डन इन सेक्टरों में आता है। सुखना लेक और रॉक गार्डन शहर का प्रमुख सिटी के पर्यटक स्थल में आते हैं। इनके बाहर वेंडर्स पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं।

सेक्टर-1 से 6 में बैठे वेंडर्स को सेक्टर-7 से 11 में तय हुए वेडिंग जोन में शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन सुखना लेक और रॉक गार्डन के बाहर वेंडर्स यहां से हटने के लिए तैयार नहीं है। 25 को सेक्टर-7 से 11 में बैठने वाले वेंडर्स का ड्रा निकाला जा रहा है। प्रशासन के वास्तुकार विभाग के अनुसार सेक्टर-1 से लेकर 6 को हेरिटेज का स्टेटस मिला हुआ है। इसलिए यहां पर कोई वेंडर्स को नहीं बिठाया जा सकता।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *