सुखना लेक को बचाने के लिए हरियाणा
चंडीगढ़ की लाइफलाइन सुखना लेक को बचाने के लिए हरियाणा, पंजाब, यूटी और केंद्र के 6 अफसरों की स्पेशल टीम तैयार की गई है। इस टीम को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि सुखना को बचाने के लिए जो सुझाव आए हैं,
उनको अपनी कसौटी पर परख कर कोर्ट को सूचित किया जाए। खास बात यह है कि केंद्र सरकार सहित पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों के साथ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी के एक वैज्ञानिक को भी कमेटी में शामिल किया गया है।
कमेटी की शनिवार को दोपहर 12 बजे यूटी गेस्ट हाऊस में बैठक होगी। इस बैठक के दौरान सुखना लेक के सामने मौजूद समस्याओं को सांझा किया जाएगा और इसके संभावित उपायों के बारे में चर्चा की जाएगी। वर्तमान में गाद निकालना प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। इस बैठक में जो भी निर्णय लिए जाएंगे, उसके मिनट्स एक जून को मामले की अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट को सौंपे जाएंगे। खास बात यह रहेगी कि यदि इस दौरान कमेटी के सदस्यों को सुखना का दौरा करने की जरूरत पड़ी तो हाईपावर कमेटी सीधा लेक पर पहुंचेगी और निरीक्षण करेगी।