सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में अब लोग ई-कार्ट से भी घूम पाएंगे। इसके लिए यू.टी. के फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमैंट ने नेपली और कांसल फॉरेस्ट के लिए दो ई-कार्ट खरीद ली हैं।
ये दोनों ई-कार्ट सैंक्चुरी के अलग-अलग गेट पर रखी गई हैं। इनमें बैठकर लोग सैंक्चुरी में घूम सकते हैं। डिपार्टमैंट हर महीने ट्रैकिंग का भी आयोजन करता है लेकिन जो लोग ट्रैकिंग कर पाने में अपने आपको फिजीकली फिट नहीं मानते हैं उनके लिए अब डिपार्टमैंट ई-कार्ट की सुविधा शुरू करने जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार ई-कार्ट से न तो किसी प्रकार का शोर होगा और न ही कोई पॉल्यूशन इसलिए सैंक्चुरी में इन्हें चलाने का फैसला लिया गया है। डिपार्टमैंट ने ये ई-कार्ट विदेश से खरीदी है। सैंक्चुरी के नेपली और कांसल फॉरेस्ट में ई-कार्ट चलाने के लिए डिपार्टमैंट ने लाखों रुपए खर्च किए हैं।
डिपार्टमैंट के सामने सबसे बड़ी चुनौती सही समय पर ई-कार्ट की बैटरी को चार्ज करने की थी। जिसके लिए फैसला लिया गया है कि दोनों फॉरेस्ट एरिया की एंट्री में ही चार्जिंग प्वाइंट्स लगाए जाएंगे जिससे कि किसी भी समय इन्हें चार्ज किया जा सके।