सेक्टर-7 की जगह हल्लोमाजरा में लगा कार बाजार, पर बिक्री नहीं
हाईकोर्ट के आदेश पर रविवार को हल्लोमाजरा में कार बाजार लगा, लेकिन कार डीलर्स का दावा है कि एक भी कार की बिक्री नहीं हुई है। नाममात्र ग्राहक ही कार बाजार में पहुंचे। वहीं कार डीलर्स का कहना है कि कार बाजार के साथ लगने वाले रिहायशी इलाके के लोग भी नाराज हैं।
मालूम हो कि कार डीलर्स शुरू से ही हल्लोमाजरा में कार बाजार शिफ्ट करने के लिए तैयार नहीं थे। जबकि नगर निगम की ओर से यहां पर नया कार बाजार बनाया गया है। अभी तक सेक्टर-7 के मध्य मार्ग पर कार बाजार लगता रहा है। हाईकोर्ट ने हल्लोमाजरा में कार डीलर्स को ट्रायल बेस पर बाजार लगाने के लिए कहा है। कार डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलशन कुमार का कहना है कि हल्लोमाजरा में कार डीलर्स को कोई सुविधा नहीं दी गई है।
गर्मी में यहां कारोबार मंदा रहेगा। उनका कहना है कि प्रशासन को मध्य मार्ग पर शोरूमों के पिछली तरफ ही कार बाजार तैयार करनी चाहिए। वहां पर डीलर्स के आफिस भी हैं, जबकि हल्लोमाजरा में डीलर्स के लिए कार्यालय बनाने के लिए कोई शेड नहीं है।