Kinner Protest

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड,गुस्साए किन्नरों ने थाने के बाहर अर्धनग्न हो किया प्रदर्शन

सोशल मीडिया पर किन्नरों का आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के मामले में मंगलवार को किन्नरों का गुस्सा फूट पड़ा। किन्नरों ने पुलिस स्टेशन मटौर के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक गुस्साए किन्नरों ने थाने के बाहर कुछ गाडिय़ों में तोड़-फोड़ भी की और थाने की चारदीवारी पर चढ़ गए। एस.एच.ओ. ने उन्हें थाने के अंदर बैठकर बातचीत करने के लिए कहा लेकिन वे राजी नहीं हुए। मौके पर कई थानों के एस.एच.ओ. और डी.एस.पी. सिटी-1 आलम विजय सिंह भी पहुंचे। उन्होंने किन्नरों की पूरी बात सुनी और कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को शांत किया।

प्रदर्शन कर रहे किन्नरों का कहना था कि 24 मई को उनके साथ एयरपोर्ट रोड पर कुछ कार सवार युवकों ने छेड़छाड़ की थी। जब वे अपने बचाव के लिए भाग रहे थे तो युवकों ने उनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। उन्होंने कहा कि जिसने भी उनकी अर्धनग्न अवस्था में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और केस दर्ज किया जाए। उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वे आत्मदाह कर लेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *