स्वच्छता में चंडीगढ़ टॉप 10 में, रैंकिंग का एलान आज, मेयर जाएंगी दिल्ली
स्वच्छता में चंडीगढ़ नगर निगम को टॉप-10 में शामिल हो गया है। रैंकिंग का एलान वीरवार को दिल्ली में होगा। पिछली बार चंडीगढ़ को दूसरे नंबर का अवार्ड मिला था। नगर निगम कमिश्नर बी पुरुषार्था ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी चंडीगढ़ को प्रथम या फिर दूसरे नंबर पर आएगा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम ने सफाई के क्षेत्र में काफी मेहनत की है।
वीरवार को अवार्ड समारोह का आयोजन शहरी विकास मंत्रालय की ओर से दिल्ली में किया जा रहा है। कमिश्नर बी पुरूषार्था अवार्ड लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैें जबकि मेयर आशा जसवाल वीरवार सुबह दिल्ली जाएंगी। पिछले साल दस लाख वाली शहरों के स्वच्छता सर्वेक्षण में चंडीगढ़ दूसरे नंबर पर आया था। इस बार एक लाख आबादी वाले शहरों को भी इस श्रेणी में शामिल किया गया है।