हरियाणा के छोरे एफिल टावर पर चढ़े
चंडीगढ़ सेक्टर दस स्थित म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के सामने बने एफिल टावर पर चढ़कर पैग लगाने के शौक ने दो युवकों को हवालात पहुंचा दिया। जब युवक एफिल टावर पर शराब पी रहे थे, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को सेक्टर तीन थाने ले आई। इस दौरान युवकों ने बताया कि उनकी चाहत थी कि जब भी चंडीगढ़ जाएं तो गेड़ी रूट के पास बने एफिल टावर पर चढ़कर पैग लगाएं और उसका वीडियो भी बनाएं। उसके बाद सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के धारा के तहत कार्रवाई कर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
दरअसल दोनों युवक हरियाणा के फतेहाबाद से चंडीगढ़ घूमने आए थे। उन्हें सिटी ब्यूटीफुल के गेड़ी रूट के बारे में काफी सुन रखा था। 26 वर्षीय अजय व विक्रम एफिल टावर पर चढ़ गए। नीचे काफी लोगों की भीड़ जमा है। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि एफिल टावर पर कुछ लड़के चढ़े हैं और दारू पी रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पूनम दिलावरी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों को देखते ही युवकों में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद वह अपने आप ही नीचे उतर आए। इस दौरान नीचे जबरदस्त भीड़ लगी हुई थी।