हरियाणा में अब मिलेगा 10 रु. में भरपेट खाना, जानिए इस योजना के बारे में
हरियाणा में अब सस्ता खाना मिलेगा, महज 10 रुपये में ये खाना सरकार मुहैया करवाने जा रही है। हरियाणा में पंजीकृत मजदूरों के लिए प्रदेश के सभी जिलों के 23 स्थानों पर रियायती भोजनालय खोले जाएंगे। इसके अलावा 23 इलाकों में मजदूरों के लिए खाना मोबाइल वैन से उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की जाएगी।
यह जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने अन्तोदय आहार योजना की समीक्षा के लिए रखी गई एक बैठक में दी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर टेंडर भरे जा चुके हैं और जल्द ही इनकी शुरुआत हो जाएगी।
मंत्री ने कहा कि इन भोजनालयों में पंजीकृत मजदूरों को 10 रुपये में खाना दिया जाएगा, जिनमें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाने की क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यहां आपको ये बता दें कि तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता ने भी इस तरह से अम्मा कैंटीन शुरु की थी, जोकि काफी चर्चाओं में रही। इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी गरीबों के लिए कैंटीन शुरु कर चुके हैं, जहां सिर्फ 5 रुपये में खाना मिल रहा है। वहीं दिल्ली, और मध्यप्रदेश में इस तरह से गरीब लोगों के लिए कैंटीन पहले से चल भी रहीं हैं।