रजिस्ट्रेशन एंड लाइसैंसिंग अथॉरिटी ने सी.एच. 01-बी.एन., बी.पी. और बी.क्यू. नंबरों की सीरीज के पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट्स लगाने का अंतिम मौका दिया है। वाहनों के मालिक 30 अप्रैल 2018 तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स लगवा सकेंगे।
अगर इस समय के अंदर इस सीरीज के वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स नहीं लगाई जाती तो ट्रैफिक पुलिस इस सीरीज के वाहनों के चालान काटना शुरू कर देगी। इसके अलावा पहले से जारी सीएच 01-बी.आर. सीरीज के नंबरों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स लगाने का काम अगले आदेश तक जारी रहेगा।
सी.एच. 01-बी.एम. सीरीज के वाहनों के लिए भी लोग आवेदन शुरू कर सकते हैं। इस सीरीज के वाहनों के लिए चैसिस नंबर, इंजन नंबर, मेक और मॉडल के साथ 16 अप्रैल से 31 मई तक आवेदन किया जा सकता है। अगर इस सीरीज के वाहनों के लिए इस तय समय के अंदर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स नहीं लगवाई जाती तो ट्रैफिक पुलिस इनके भी चालान काटना शुरू कर देगी।