रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ इस शुक्रवार रिलीज हुई। फिल्म में रानी मुखर्जी एक टीचर का किरदार निभा रही हैं, जो टॉरेट सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित होती हैं। रानी मुखर्जी ने करीब 4 साल बाद फिल्मों में वापसी की हैं। आइए जानते हैं फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा।
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘हिचकी’ ने पहले दिन करीब 3.35 से 3.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है हालांकि पूरा आंकड़ा आना बाकी है लेकिन पहले दिन के हिसाब से यह कलेक्शन अच्छा माना जा रहा है।
रानी मुखर्जी के अलावा इस फिल्म में और कोई भी बड़ा स्टार नहीं है, लेकिन उनकी एक्टिंग और जबरदस्त स्क्रिप्ट के चलते हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। बता दें कि फिल्म का बजट करीब 12 करोड़ है जबकि प्रमोशन में 8 करोड़ रुपए खर्च हुए, इस तरह फिल्म को बनाने में कुल 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
फिल्म के पहले दिन की कमाई इसलिए भी अच्छी मानी जा रही है क्योंकि यह देश में केवल 961 स्क्रीन पर ही रिलीज की गई जबकि विदेशों में इसे 380 स्क्रीन मिले। अभी वीकेंड के दो दिन बाकी है ऐसे में रानी मुखर्जी की फिल्म की कमाई बढ़ सकती है।
बता दें कि रानी मुखर्जी को आखिरी बार 2014 में ‘मर्दानी’ में एक दबंग पुलिस अफसर के किरदार में देखा गया था अब वह ‘हिचकी’ लेकर आई हैं। रानी ने दिखा दिया है कि एक प्रेडिक्टेबल सब्जेक्ट के बावजूद वह कैरेक्टर में जान डालने की कूव्वत रखती हैं।