हिमाचल-में-छिपा-हो-सकता-है-गैंगस्टर-विक्की-गौंडर,-गुरदासपुर-में-लगे-ईनामी-पोस्टर

हिमाचल में छिपा हो सकता है गैंगस्टर विक्की गौंडर, गुरदासपुर में लगे ईनामी पोस्टर

हिमाचल में छिपा हो सकता है गैंगस्टर विक्की गौंडर, गुरदासपुर में लगे ईनामी पोस्टर

नाभा जेल से फरार गैंगस्टर विक्की गौंडर को ढूंढने में पंजाब पुलिस ही नहीं एसटीएफ भी नाकाम रही है। जबकि जेल से फरार होने के बाद तीन गैंगस्टरों की हत्या में गौंडर का नाम आ चुका है। वहीं ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गौंडर ने हिमाचल प्रदेश में किसी जगह पर पनाह ली हुई है। वहीं से वह नाभा जेल में बंद अपने अन्य साथी गैंगस्टरों के संपर्क में है। सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर गौंडर यूपी के दो कुख्यात गैंगस्टर भाइयों के संपर्क में है। वह नाभा जेल से फरार होने के बाद सबसे पहले हरियाणा राजस्थान के रास्ते उत्तर प्रदेश में ही गैंगस्टर भाइयों के पास पहुंचा था।

गौंडर का एंटी ग्रुप भी कर रहा फेसबुक अपडेट
विक्की गौंडर के एंटी ग्रुप व पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर दविंदर बंबीहा का जो फेसबुक पर पेज बना था, उसे भी लगातार अपडेट किया जा रहा है। इस पर जेल के फोटो अपलोड किए जा रहे हैं। उक्त फेसबुक पेज पर जेल में बंद अपने अन्य साथियों की तस्वीरों को अपलोड कर रहे हैं।

तीन हत्याओं में आया गौंडर का नाम
2 अप्रैल : गुरदासपुर में गैंगस्टर सुखजिंदर सिंह उर्फ लाला की हत्या।
20 अप्रैल : गुरदासपुर के गांव कोठे घराला में बीच बाजार दो गुटों में हुई फायरिंग में गैंगस्टर हरप्रीत सूबेदार, सुखचैन सिंह और हैप्पी मारे गए।
8 मई : पंचकूला के सकेतड़ी में बाउंसर मीत की हत्या।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *