10 से ज्यादा लोगों को काटने के बाद कुत्ते की मौत, रैबीज की आशंका
ट्राइसिटी में लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार सुबह मौलीजागरां की भूतनाथ कॉलोनी में एक कुत्ते ने 10 से ज्यादा लोगों को अपना निशाना बनाया। पीड़ितों में एक आठ साल का मासूम और गर्भवती महिला भी शामिल है। लगभग 12 लोगों को काटने के बाद कुत्ते की मौत होने से पीड़त और उनके परिजन में दहशत का माहौल है। आशंका जताई जा रही है कि इस कुत्ते को भी रैबीज हो सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में सेक्टर-15 में एक कुत्ते ने 12 लोगों को काटने के अगले दिन कुत्ते की मौत हो गई थी।
शनिवार को पशुपालन विभाग की ओर से इस मरे हुए कुत्ते की जांच के लिए सैंपल कसौली रिसर्च संस्थान भेजा जाएगा। हालांकि नगर निगम के एमओएच विंग का कहना है कि कुत्ते को जब लाने के लिए टीम गई थी तो उस समय तक कुत्ता मर चुका था। उसके शरीर पर गहरे चोट के निशान भी थे। ।
सुबह 10.30 से लेकर 11 बजे तक लावारिस कुत्ते का मौलीजागरा की भूतनाथ कालोनी में आतंक रहा। जब कुत्ते ने मकान नंबर-529 निवासी जय देव को काटा था तो उनके किराएदार से ऊपर से कुत्ते पर पानी फेंका। इसके बाद कुत्ते ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कालोनी वासियों ने कुत्ते को कॉलोनी के पीछे खाली जमीन में दबा दिया। इसके बाद मरीज जब इलाज के लिए सेक्टर-19 की डिस्पेंसरी में गए तब एमओएच विंग को इसकी जानकारी मिली।
विंग की टीम दोपहर 12 बजे कॉलोनी में आई और मरे हुए कुत्ते को जमीन से बाहर निकाला। कॉलोनी निवासी सतनाम सिंह और अजय कुमार ने बताया कि कुत्ते ने सबसे पहले मकान नंबर-555 निवासी सरिता देवी को काटा था। यह कुत्ता दूध देने वाले पशु की तरफ भौंक रहा था जब उसने बचाव के लिए कुत्ते को हटाया तो उसे काट लिया। इस महिला को कुत्ते ने कमर के पास काटा है। इसके बाद कुत्ते ने गली के अंदर सविता को काटा। फिर 8 साल के बच्चे तरुण प्रीत सिंह को और एक महिला सुनीता को भी काटा।