12 हज़ार फीट की ऊंचाई पर मौत को मात, चंद्रखणी टॉप से चार ट्रैकर किए रेस्क्यू
समुद्र तल से करीब 12 हजार फीट ऊंचे चंद्रखणी जोत पर फंसे इंजीनियरिंग छात्र भूखे पेट मौत को मात देकर सुरक्षित निकल आए हैं। मणिकर्ण घाटी की ऊंची पर्वतमाला पर स्थित चंद्रखणी टॉप से पुलिस ने रास्ता भटके चार ट्रैकरों को रेस्क्यू किया। चारों ट्रैकर 9 मई को नग्गर मलाणा ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए निकले थे, लेकिन मंगलवार देर शाम बारिश शुरू होने से वह रास्ता भटक गए।
उसके बाद ट्रैकरों ने रात 2:30 बजे इमरजेंसी नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। चारों ट्रैकर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एंड मेकेनिकल इंजीनियरिंग यूनिवसिटी चंडीगढ़ के छात्र हैं। चारों ट्रैकरों में से दो उत्तर प्रदेश, एक दिल्ली और एक उत्तराखंड का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैकर राहुल, जतिन, अमरजीत, दीपक जिनकी उम्र 23-24 साल हैं। यह सभी चंद्रखणी टॉप के आसपास रास्ता भटक गए थे।
पुलिस को सूचना देने के बाद सुबह पुलिस व रेस्क्यू की एक टीम मलाणा की ओर से जबकि दूसरी टीम मैजिक वैली की ओर से चंद्रखणी टॉप के लिए चढ़ी। रेस्क्यू टीम ने ट्रैकरों को चंद्रखणी टॉप से रेस्क्यू किया। हालांकि रेस्क्यू टीम को ट्रैकरों को ढूंढने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस ने चार ट्रैकरों को रेस्क्यू कर लिया है। ट्रैकरों को सुरक्षित मलाना पहुंचाया गया।