1781 पोलिंग स्टेशनों पर होगी वोटिंग
आंकड़ों के हिसाब से अधिक वोटरों वाला विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक है। डेरा बाबा नानक हलके में सबसे अधिक 1 लाख 83 हजार 91 वोटर हैं। डेरा बाबा नानक के बाद गुरदासपुर के ही विधानसबा हलका दीनानगर का नंबर आता है। दीनानगर में 1 लाख 81 हजार 798 वोटर हैं। जिला पठानकोट में भोआ सबसे अधिक वोटरों वाला हलका है। भोआ में 1 लाख 74 हजार 313 वोटर हैं।
1781 पोलिंग स्टेशनों पर होगी वोटिंग
गुरदासपुर उपचुनाव में होने वाली वोटिंग के लिए 1781 पोलिंग स्टेशन बनाये गए हैं। 1257 पोलिंग लोकेशनों में बनाए गए पोलिंग स्टेशनों में 385 शहरी और 1396 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। इनमें 457 स्टेशन संवेदनशील और 74 पोलिंग स्टेशन अतिसंवेदनशील दायरे में आते हैं।