देश के सबसे बड़े रावण के दहन को देखने ट्राईसिटी के अलावा हरियाणा-पंजाब से करीब 2 लाख लोग पंचकूला पहुंचे। सैक्टर-5 शालीमार ग्राऊंड में शाम 6:10 बजे हरियाणा के मुख्य अतिथि राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और उनकी पत्नी ने जैसे ही रिमोट का बटन दबाया तो 30 लाख में बना
210 फीट ऊंचा रावण मात्र 7 मिनट में धू-धू कर जल गया। रावण दहन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। 210 फीट रावण के पुतले में सबसे पहले मुकुट के सबसे ऊपर के हिस्से में आग लगी। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि धर्म की अधर्म पर सदैव विजय होती है।