मात्र 20 रुपए की पार्किंग की पर्ची को लेकर सैक्टर-22 मार्कीट में दुकानदार और पार्किंग कर्मियों में खूब मारपीट हुई। मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पार्किंग में लात-घूंसे चले। विवाद में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सैक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया।
पार्किंग कर्मी ने पुलिस को बताया कि दोपहर के समय यहां मार्कीट में मोबाइल शॉप चलाना वाला दुकानदार कुलजीत सिंह कार लेकर पार्किंग गेट पर पहुंचा। पार्किंग गेट पर तैनात पार्किंग कर्मी ने उससे कार की पर्ची मांगी। उन्होंने जवाब दिया कि उनका पास बना है। इस पर जब कर्मी ने मशीन में कार का नंबर चैक किया तो पता चला कि कार का पार्किंग पास नहीं बना है।
यह बात जब कर्मी ने दुकानदार का बताई तो इस पर दोनों में बहस हो गई और फिर विवाद शुरू हो गया। दुकानदार ने साथियों को मौके पर बुला लिया तो विवाद बढ़ता देखकर पार्किंग कर्मी की सूचना पर वहां सुपरवाइजर और अन्य कर्मी भी पहुंचे। वहीं दुकानदार कुलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी सैक्टर-22 में मोबाइल शॉप है।
उनका रोजाना का आना-जाना है और उन्होंने पार्किंग पास बनवाया हुआ है लेकिन, शुक्रवार को चैक करने पर पता चला कि मासिक पास 2 दिन पहले एक्सपायर हो चुका है। उन्होंने कर्मी से कहा कि वह पास रिन्यू करवा लेंगे। इसके बावजूद पार्किंग कर्मी बदतमीजी करने लगे और कहा कि अभी पार्किंग पास बनवाकर जाओ। इसी पर पार्किंग कर्मी ने साथियों को मौके पर बुलाया और मारपीट की।