Passport Rules In Year 2018

2018 में पासपोर्ट को लेकर होंगे ये दो बड़े बदलाव, अभी जान लें आप

साल 2017 में जहां पासपोर्ट को लेकर कई बदलाव हुए, वहीं नए साल 2018 में भी इसे लेकर दो अहम बदलाव होने वाले हैं। अभी से जान लीजिए आप।

दरअसल, पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन के लिए अब लोगों को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जल्द ही हरियाणा और चंडीगढ़ में एम-पासपोर्ट पुलिस ऐप शुरू करने जा रहा है। इससे ऑनलाइन ही पुलिस वेरिफिकेशन हो जाएगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शिबाश कबिराज ने यह जानकारी दी।

कबिराज ने बताया कि पटियाला में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एम-पासपोर्ट पुलिस एप शुरू की जा चुकी है। इस एप के माध्यम से पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन की जा रही है। कबिराज ने बताया कि मार्च तक यह सुविधा हरियाणा और चंडीगढ़ में भी शुरू कर दी जाएगी। पुलिस वेरिफिकेशन कराने में अभी 22 से 23 घंटे का समय लग जाता है, लेकिन इस सुविधा के शुरू होने से पुलिस वेरिफिकेशन 12 घंटे के अंदर पूरी हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से लोग ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करेंगे। तय समय के अंदर संबंधित थाना अधिकारी आवेदनकर्ता के घर आकर जांच-पड़ताल कर फिंगर प्रिंट और फोटो को ऑनलाइन फीड करेंगे। यह रिपोर्ट इस एप के माध्यम से संबंधित अधिकारी के पास मंजूरी के लिए जाएगी। पासपोर्ट बनवाने केलिए ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन मान्य कर दी जाएगी।

इमीग्रेशन चेक प्वाइंट पर अब ओरेंज क्लर का पासपोर्ट

कबिराज ने बताया कि अब इमीग्रेशन चेक प्वाइंट पर ओरेंज क्लर का पासपोर्ट चलेगा। पासपोर्ट कार्यालय की ओर से नए साल में यह सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तीन प्रकार के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं। सफेद रंग का पासपोर्ट भारत सरकार के आफिशियल व अधिकारी लोगों को दिए जाते हैं, लाल रंग का पासपोर्ट राजनीतिज्ञों और नीले रंग का पासपोर्ट जनरल पब्लिक को जारी किया जाता है।

बता दें कि 30 दिसंबर को पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ में भारतीय पासपोर्ट एक्ट के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त अजित बालाजी जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान जिला उपायुक्त अजित बालाजी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017 में पासपोर्ट कार्यालय द्वारा 6, 28, 996 आवेदन प्राप्त किए गए। जिनमें से 6, 08, 500 पासपोर्ट जारी किए गए।

वहीं, पासपोर्ट अधिकारी शिबाश ने बताया कि इस वर्ष कार्यालय की तरफ से चार पासपोर्ट कैंप लगाए गए। इसमें 3221 आवेदन पत्र जमा किए गए। इनमें से 3163 आवेदकों के पासपोर्ट जारी किए गए। इसके अतिरिक्त पोस्ट आफिस और पासपोर्ट सेवा केंद्रों मे 21500 आवेदन पत्र जमा किए गए। जिनमें से 20,028 आवेदकों के पासपोर्ट जारी किए गए। कार्यालय परिसर में 2266 आवेदन पत्र जमा किए गए। जिनमें से 1965 आवेदकों को पासपोर्ट जारी किए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *