24 घंटों बाद भी लगातार बारिश से हाहाकार, हर तरफ तबाही
उत्तराखंड में गुरुवार दोपहर से श्ाुक्रवार दोपहर तक चली बारिश ने उत्तराखंड के कई स्थानों में भारी तबाही की है।
पहले बात करें देहरादून शहर की तो यहां गुरुवार से हो रही बारिश अगले दिन शुक्रवार को भी जारी है। सड़के लबालब हैं। लोग अपने घरों में पैक हैं। रिस्पना नदी का पानी विकराल रुप ले चुका है। इससे आस-पास रह रहे लोगों के जीवन पर संकट के मद्देनजर प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार देर शाम जारी बुलेटिन में पूरे प्रदेश में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे प्रदेश पर भारी हो सकते हैं।
टिहरी /धनोल्टी के जौनपुर विकास खण्ड के भटोली ग्राम सभा के काण्डी खाल मे बरसात के चलते देर रात को गावं की एक गौशाला में मलबा आने के कारण गौशाला में बंधी 32 बकरीयां मलबे मे दब कर मर गई। साथ ही गौशाला मे रखा अनाज व गौशाला भी ध्वस्त हो गया।
धनौल्टी में बीते रोज से हो रही बारिश से जौनपुर विकास खंड के थत्युड के तेवा बंगसील मोटर मार्ग मे जगह जगह मालवा आने से रोड बन्द जिससे लोगो को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है।