27 कंपनी चौकसी में तैनात, फिर भी कैंटर पहुंचा राजस्थान
कैंटर के डेरे से निकलने की सूचना पर सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है। तनावपूर्ण स्थिति होने के कारण सिरसा में अर्धसैनिक बल की 27 कंपनी तैनात हैं। इसके अलावा स्थानीय पुलिस और सेना को भी सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। इतनी सुरक्षा के बीच कैं टर बिना चेकिंग कैसे निकल गया यह सबसे बड़ा सवाल है। बता दें कि पंचकूला और सिरसा में आगजनी के बाद गुरमीत राम रहीम के डेरों से एक एके-47, छह पिस्टल और दो राइफल बरामद हुई थी।
डेरे में सर्च ऑपरेशन से पहले सबूत मिटाने की साजिश
कैंटर के डेरे से निकलने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि डेरे में सर्च ऑपरेशन शुरू होने से पहले ही सबूत मिटाने की साजिश के तहत कैंटर में सामान भरकर राजस्थान भेजा गया। कैंटर में पुलिस जांच से जुड़े दस्तावेजों के होने की आशंका जताई जा रही है। मामले में कुछ अधिकारियों की मिलीभगत भी बताई जा रही है। इस संबंध में भी जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक मामले में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी से जवाब तलब नहीं किया गया है।