क्रशर के कमरे में घुसा था अजगर
डेराबस्सी. मुबारिकपुर में घग्गर नदी पर कॉजवे के पास बुधवार सुबह एक बंद क्रशर के कमरे में एक बड़ा अजगर घुस गया। अजगर मिलने की खबर से लोग उसे देखने के लिए जुट गए। वहीं, छतबीड़ जू से पहुंची वाइल्ड लाइफ की टीम के मेंबस ने 5 मिनट में अजगर को काबू करके कंटेनर में बंद किया और अपने साथ छतबीड़ जू ले गए।
घग्गर नदी के पास बंद क्रशर के पास डिंपल नामक युवक की नजर सबसे पहले घास में रेंग रहे अजगर पर पड़ी। इसके बाद वाइल्ड लाइफ टीम को सूचना दी गई। इस बीच अजगर रेंगता हुआ कमरे में जा घुसा।
ऐसे पकड़ा गया
अजगर होने की सूचना के करीब 2 घंटे बाद वाइल्ड लाइफ की रेस्क्यू टीम के दो मेंबर मौके पर पहुंचे। उन्होंने अजगर के मुंह पर कपड़ा डालकर उसे काबू करने का प्रयास किया। अजगर ने गुस्सा कर मुंह खोला, तभी टीम के एक मेंबर ने उसे मुंह के पीछे से कसकर पकड़ लिया, जबकि दूसरा मेंबर पूंछ से पकड़कर उसे पीछे खींचने लगा। अजगर ने छटपटाते हुए खुद को इकट्ठा करने के लिए पूरा जोर लगाया। एक मेंबर ने तुरंत उसे पूंछ से पकड़कर प्लास्टिक के कंटेनर में डाल दिया। फिर दबाते-दबाते अजगर के मुंह को भी कंटेनर में डाल दिया। इसके तुरंत बाद कंटेनर का ढक्कन बंद कर दिया गया। 5 मिनट का यह सारा वाक्या मौके पर हमा हुए लोगों ने मोबाइल में कैद किया।
शिकार की तलाश में आया होगा: जू प्रबंधक
जू प्रबंधकों का कहना है कि अजगर भूखा जान पड़ता है और शिकार की तलाश में ही भटकते हुए इस ओर चला आया। घग्गर के आसपास बीहड़ में अजगर काफी मात्रा में पाए जाते हैं, इसलिए वहां से इस ओर आ गया होगा। सर्दियों के मौसम ने भी दस्तक दे दी है, इसीलिए दिन की गर्माहट लेने के इरादे से यह बाहर निकल आया होगा। अजगर कम तापमान में नहीं रह सकता, इसलिए या तो धूप सेंकने बाहर निकलता है या फिर सर्दियों के दौरान जमीन में खुद को छुपाकर उसकी गर्माहट से अपना अस्तित्व बचाता है।