Car Fall In Canal

58 घंटे बाद इस हालत में मिली 3 दोस्तों की डेड बॉडी, घर से पार्टी करने निकले थे

सीए बनने की खुशी में पांच दोस्त पार्टी करने निकले थे। 58 घंटे बाद तीन दोस्तों की डेड बॉडी मिली, अबतक 4 की मौत। देखिए कैसे हुआ था हादसा।

हरियाणा के सोनीपत में रोहट गांव के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर में कार समेत गिरे पांच दोस्तों में से चार की मौत हो गई। इनमें से एक जिंदा निकल आया था और एक को मृत निकाला गया था, वहीं अब 58 घंटे बाद बाकी तीन की डेड बॉडी भी नहर से निकाल ली गई हैं।

इससे पहले सोमवार को सांपला के लोगों और परिजनों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने सोमवार करीब साढ़े तीन बजे एकजुट होकर दिल्ली-रोहतक हाईवे और रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। यहां लोगों ने बैठकर धरना शुरू कर दिया। लोगों का आरोप था कि नहर का पानी नहीं कम किया गया, जिससे गोताखोरों को दिक्कत हुई।

चशमदीद की जुबानी, पूरी कहानी…

चशमदीद राकेश ने बताया कि मैं शनिवार को किसी काम से झज्जर में गया था। वहां से शनिवार रात को सोनीपत आ रहा था। रात लगभग 11 बजे रोहट से आगे निकला तो उसी समय मेरी कार को युवकों की कार ने ओवरटेक किया। युवकों की होंडा इमेज कार लेफ्ट साइड की जगह राइट साइड वाले गलत पुल पर चढ़ गई। उसी समय सामने से ट्रक आ गया और ट्रक से बचने के लिए युवकों ने कार को और भी राइट साइड पर उतार लिया।

जिससे पुल की दीवार से टकराकर कार काफी ऊपर उछल गई और नहर में जा गिरी। पानी का गुबार काफी ऊपर तक उठता हुआ दिखाई दिया। इस तरह का हादसा देख मुझे भी झटका लगा और मैं लगभग 50 मीटर पहले ही रुक गया। कार नहर में गिरने के दो मिनट बाद ही एक लड़का बाहर निकलकर आया, जिसके कपड़े भीगे हुए थे। वह बुरी तरह से सहमा हुआ था और वह सड़क पर चिल्लाने लगा कि मर गए, पांच थे, बचाओ-बचाओ।

उसे देखकर ही मैं आगे बढ़ा और उससे पूरी बात पता चली। उसने नहर की ओर इशारा करके बताया कि कार डूब गई है। मैंने उससे नंबर लेकर तुरंत इनके घर पर परिजनों को फोन करके सबकुछ बताया। उसके बाद वहां मदद के लिए अन्य कारों को रोकना शुरू कर दिया तो एक कार रुकी अैर उसमें से राठधना के दो युवक निकले। वह दोनों तुरंत ही कपड़े उतारकर नहर में कूद गए, लेकिन कार नहर में पलटी पड़ी थी जिसे दोनों युवक सीधी नहीं कर सके।

उसी समय पुलिस की जिप्सी गश्त करते हुए पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने अधिकारियों व प्रशासशिनक अधिकारियों को बताया। वहां सबसे पहले एसएचओ सदर दलबीर दांगी पहुंचे, जिनके साथ मैं भी रोहट गांव में लोगों से मदद मांगने पहुंचा। वहां धानक बस्ती में गोताखोर मिले तो उनको लेकर तुरंत ही नहर पर पहुंच गए।

वहां गोताखोर नहर में कूदकर युवकों को तलाशने में लग गए और एक युवक का शव निकाला गया। उसके बाद क्रेन मंगवाई गई और कार को नहर से बाहर निकाला गया। एसपी सतेंद्र कुमार ने खुद फोन करके गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *