6 भाई-बहनों को जहर देकर सुसाइड नोट में बताया रुला देने वाला
अपने ही 6 भाई-बहनों को बर्गर में जहर देने के बाद सुसाइड नोट में रुला देने वाला कारण बताया। पढ़िए सुसाइड नोट में लिखीं बातें..पंजाब के कपूरथला के मोहल्ला लक्ष्मी नगर में मंगलवार रात करीब 12 बजे एक युवक ने अपने भाई-बहनों को जहरीला बर्गर खिला खुद भी खाकर जान दे दी। इनमें से तीन की सिविल अस्पताल कपूरथला में मौत हो गई। दो ने सिविल अस्पताल जालंधर में दम तोड़ा। वहीं छठे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है, जो स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती है। आई मिस यू मम्मी-पापा जी, मैं अपने साथ चार और मासूम की जान ले जा रहा हूं। मुझ जैसे नालायक बेटे को माफ कर दीजिएगा’ यह अभिमन्यु ने मंगलवार रात अपने छोटे भाई-बहनों को बर्गर में जहर खिलाने से पहले अपने माता-पिता के नाम अपने सुसाइड नोट में लिखे थे। भिमन्यु ने लिखा कि मैं अपने पूरे होश-हवास में सुसाइड नोट लिख रहा हूं। मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करता हूं। मैं मम्मी पापा जी को कभी दुखी नहीं दे सकता। मुझे बहुत तकलीफ होती है, जब मैं अपने मम्मी पापा को चिंतित होते देखता हूं। मम्मी-पापा जी ने हमारे लिए बहुत तकलीफें सही हैं। मम्मी-पापा जी आप हमारे भगवान हैं, आप ही हमारी पूरी दुनिया हैं। आम हमारी ख्वाहिश पूरी करते हैं। अपने लिए कुछ नहीं करते। आप अपने हिस्से की सारी खुशियां हमें दे देते’ मम्मी-पापा जी हम बहुत शरारती हैं, हमने आपको कभी खुुशी नहीं दी, हमें बहुत तकलीफ होती है, जब आप परेशान रहते हैं। पुलिस अंकल आपसे हमारी हाथ जोड़कर विनती है कि यह सब मैंने अपनी मर्जी से किया है। मेरे मम्मी-पापा को परेशान न करें।’ घटना के बाद जहां पूरे मोहल्ले के लोग हैैरान हैं। अभिमन्यु की अजीत नगर स्थित नाई की दुकान के आसपास के लोगों का कहना है कि उसका काम बहुत अच्छा था। वहीं मोहल्ले के लोगों के गले भी यह बात नहीं उतर रही है। थाना सिटी की पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता राजकिशोर ठाकुर ने बताया कि उनका बेटा आर्थिक तंगी से परेशान था। क्योंकि बहनें बड़ी हो रही थी, जिससे वह चिंतित था। इसके चलते उसने इतना संगीन कदम उठाया। एसएसपी संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है। डीसी कपूरथला मोहम्मद तैय्यब ने कहा कि इस मामले में एसडीएम कपूरथला नयन भुल्लर को 15 दिन में मैजिस्ट्रेट जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के आदेेश दिए गए हैं।