Sukhwinder Singh

8 साल की उम्र से गाने लगे थे सुरों के सरताज सुखविंदर सिंह, ‘जय हो’ से छा गए दुनिया पर

अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बना देने वाले सुरों के सरताज सुखविंदर सिंह का जन्म 18 जुलाई 1971 को पंजाब के अमृतसर जिले में हुआ था। बचपन से ही उनका रुझान गायकी की ओर था। सुखविंदर सिंह केवल 8 साल की उम्र में ही स्टेज परफॉर्मेंस करने लगे थे।

सुखविंदर सिंह ने सबसे पहले स्टेज पर लता मंगेशकर के सामने सारेगामापा में गाना गाया। बॉलीवुड में सुखविंदर सिंह को पहला ब्रेक फिल्म ‘कर्मा’ से मिला था। उन्होंने एआर रहमान के संगीत में कई गानों को अपनी आवाज दी और लोगों के दिलों को छू लिया।

सुखविंदर सिंह ने ‘दिल से’ के अलावा ‘ताल’, ‘1947 अर्थ’,’दाग’, ‘जानवर’, ‘दिल्लगी’, ‘तक्षक’, ‘तेरे नाम’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘मुसाफिर’, ‘चक दे इंडिया’, ‘ओम शांति ओम’, ‘ब्लैंक एंड व्हाइट’ जैसे फिल्मों में गाने गाए। उनके गाए ज्यादातर गाने सुपरहिट रहे। ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के गाने ‘जय हो’ से सुखविंदर सिंह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।

सुखविंदर सिंह ने ‘दिल से’ के अलावा ‘ताल’, ‘1947 अर्थ’,’दाग’, ‘जानवर’, ‘दिल्लगी’, ‘तक्षक’, ‘तेरे नाम’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘मुसाफिर’, ‘चक दे इंडिया’, ‘ओम शांति ओम’, ‘ब्लैंक एंड व्हाइट’ जैसे फिल्मों में गाने गाए। उनके गाए ज्यादातर गाने सुपरहिट रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *