कब, कैसे और कहां देखें वर्ल्डकप, जानें विश्व कप से जुड़ी हर खास बात
क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही हफ्ते का समय बाकी है। खेल प्रशंसकों से लेकर सभी टीमों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के बाद इंडिया ने भी अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है।
अब आईए जानते हैं क्रिकेट वर्ल्डकप से जुड़ी हर वो जरुरी बात जो बतौर प्रशंसक आपको जाननी चाहिए।
टीम इंडिया के खिलाड़ी:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव
कब है क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019?
क्रिकेट वर्ल्डकप की शुरुआत गुरुवार, 30 मई 2019 से होगी। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला। रविवार, 14 जुलाई को होगा फाइनल मुकाबला।
कितने बजे शुरू होंगे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच?
भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होंगे। बाकी दूसरे देशों के कुछ मैच शाम को 6 बजे से शुरू होंगे।
कहां हो रहा है 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप?
क्रिकेट वर्ल्ड कप इस बार इंग्लैंड-वेल्स में खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में सभी मैच इंग्लैंड के 11 शहर लॉर्ड्स, ओवल, एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज, टॉन्टन, हैडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफोर्ड, ब्रिस्टल, साउथैम्पटन, कार्डिफ और चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेले जाएंगे।
भारत में आप कैसे देख सकते हैं क्रिकेट वर्ल्ड कप?
भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रसारण के सभी अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है इसलिए स्टार के सभी स्पोर्ट्स चैनल पर ये मुकाबले देखे जा सकेंगे। इसके अलावा डिजिटल माध्यम में HOTSTAR पर भी मैचों का देखा जा सकेगा।
कौन-कौन सी टीमें वर्ल्ड कप 2019 में खेलेंगी और क्या है उनकी वन-डे रैंकिंग?
वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। वन-डे रैंकिंग में फिलहाल इंग्लैंड नंबर एक और इंडिया नंबर दो पर है। अफगानिस्तान सबसे आखिरी पायदान पर है।
इंग्लैंड (1)
इंडिया (2)
न्यूजीलैंड (3)
दक्षिण अफ्रीका (4)
ऑस्ट्रेलिया (5)
पाकिस्तान (6)
बांग्लादेश (7)
श्रीलंका (8)
विंडीज (9)
अफगानिस्तान (10)
क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल कितने मैच खेले जाएंगे?
सेमीफाइनल से पहले सभी टीमें आपस में कुल 45 मैच खेलेंगी।
पिछली बार किसने जीता था वर्ल्ड कप?
साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया बनी थी चैंपियन।
कौन सी टीम है इस बार के वर्ल्डकप की दावेदार?
वैसे तो कोई भी टीम अच्छा प्रदर्शन कर चैंपियन बन सकती है लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम मुख्य दावेदार हैं।