वीरवार सुबह पिंजौर के मल्लाह चौक पर बेकाबू आर्मी स्कूल बस दूसरी बस से टकरा गई। हादसे में पांच विद्यार्थी घायल हो गए। बस ड्राइवर तोमर ने बताया कि वह कालका से चंडीमंदिर आर्मी स्कूल में कालका-पिंजौर के बच्चों को लेकर जैसे ही मल्लाह मोड़ पर पहुंचे। उसके बाद बस की ब्रेक फेल हो गई और बस जंक्शन चौक से व दूसरी आर्मी स्कूल बस से टकरा गई और ड्राइवर साइड वाला टायर खुल गया। गनीमत यह रही किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ।
बस में ही रोते-बिलखते रहे बच्चे
हादसे के बाद घायल बच्चे व अन्य स्कूली छात्र काफी समय तक बस में ही रोते बिलखते रहे। घायल अंश, रितिक, विक्रम सहित पांच बच्चों को मौके पर आर्मी एम्बुलैंस बुलाकर कमांड अस्पताल ले जाया गया। मौके पर कई आर्मी अफसर और घायल बच्चों के अभिभावक भी पहुंचे।
दो घंटे तक लगा जाम
दुर्घटना के बाद पिंजौर मुख्य बाजार से मल्लाह चौक तक स्कूल बसें, एंबुलैंस, वी.आई.पी. गाडिय़ां व आम गाडिय़ां 2 घंटे तक जाम में फंसी रही। ट्रैफिक एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर जुटे और काफी मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य करवाया।