एशिया कप में भारत को आज अपना पहला मैच खेलना है। भारत और हांगकांग एशिया कप में ग्रुप बी के मैच में आमने-सामने होंगे। मैच शाम पांच बजे से खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक चौंकाने वाला बदलाव देखने को मिल सकता है। जसप्रीत बुमहार को इस मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है और उनकी जगह खलील अहमद को वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
दरअसल भारत को हांगकांग के खिलाफ मैच के अगले दिन ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर मौजूद थे और आखिरी टेस्ट मैच में भी टीम का हिस्सा थे। पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच से पहले उन्हें इस मैच में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में खलील अहमद को मौका दिया जा सकता है। कप्तान रोहित शर्मा ने भी खलील के बारे में बात की है।
भारत का संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल. राहुल, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद।