Comedian Bharti singh

Bharti Singh Suffers Asthma Attack In Khatron Ke Khiladi

मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 का रोमांच दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा एपिसोड के मुताबिक शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स को ऐसा टास्क दिया है कि सबके रोंगटे खड़े हो गए हैं। गौरतलब है कि इस खतरनाक टास्क के चलते दो महिला कंटेस्टेंट की जान पर बन आई है। वहीं, रोहित का कहना है कि शो में अब कुछ भी बताकार नहीं होगा और ज्यादा से ज्यादा खतरनाक टास्क सभी को दिए जाएंगे। बता दें कि भारती सिंह पर इस टास्क का सबसे प्रभावी असर पड़ा है…

बता दें कि अब दो वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आदित्य नारायण और ऐली गोनी एक बार फिर शो का हिस्सा बने हैं। वहीं, रोहित शेट्टी ने सभी कंटेस्टेंट को टास्क से रूबरू करवाते हैं और इसे करने को कहते हैं। इस टास्क का कैप्टन भारती सिंह और शमिता शेट्टी को चुना जाता है। ऐसे में भारती कैप्टेंसी के तहत पुनीत, रिद्धिमा और एली को इस टास्क के लिए आगे करती हैं, वहीं, शमिता ने विकास, आदित्य और जैस्मिन पर दांव खेला।

लेकिन रोहित ने यह कहकर सबकी सांसे अटका दी जो टीम इस टास्क में हारेगी सीधेतौर पर शो से बाहर हो जाएगी। ऐसे में टास्क पर बाजी मारने के लिए पुनीत और एली तो आदित्य और जैस्मिन मैदान में उतरते हैं। वहीं, आदित्य और पुनीत ने टास्क में मेहनत की तो जैस्मिन को टास्क में गर्दन पर चोट लगती है, ऐसे में भारती की टीम 20 प्वाइंट से आगे चली जाती है।

अब बारी आती है दोनों टीमों के लिए दूसरे टास्क की। इस टास्क में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को हथकड़ी से बंधे हाथों में एक एयरबैग में जाना होता है। इस टास्क में विकास और रिद्धिमा आमने सामने होते हैं। इस टास्क में विकास बाजी मार लेते हैं। आखिर में टास्क में दोनों टीमों की कैप्टन की बारी आती है। अब भारती और शमिता टास्क में आमने-सामने होते हैं। टास्क के दौरान भारती को दर्द उठता है और उन्हें अस्थमा का अटैक आ जाता है। जिसके बाद शमिता को टीम को 10 प्वाइंट जीतने का मौका मिल जाता है।

वहीं, फाइनल टास्क के लिए दोनों टीमों मे ंसे एक-एक खिलाड़ी फिर मैदान में आते हैं। शमिता घायल होने के चलते मना कर देती हैं। मजबूरन पहले से ही घायल जैस्मिन को इस खिताबी मुकाबले में उतरना पड़ता है। ऐसे में यह मुकाबला जैस्मिन और भारती के बीच होता है। टास्क में जैस्मिन दर्द से करहाती हुई पीछे हट जाती हैं और टास्क छोड़कर रोने लग जाती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *