Gold Biscuits

Billions Of Gold Biscuits Recovery From Dubai Flight On International Airport Chandigarh

मोहालीः इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई की फ्लाइट में मिला 1.14 करोड़ का सोना, आरोपी का सुराग नहीं

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाइट से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 3.5 किलोग्राम सोना बरामद किया है, जो तीन बिस्कुट के रूप में था। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि फ्लाइट में सोना कौन लेकर आया था।

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को करीब 12 बजे दुबई से फ्लाइट आई। विभाग की टीम ने जहाज के अंदर जांच की तो सीट नंबर 22 एफ के पास छिपाकर सोना रखा हुआ था। इसकी कीमत 1.14 करोड़ रुपये बताई जा रही है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है।

एयरपोर्ट पर पहले भी पकड़ा गया है सोना

एयरपोर्ट थाने के एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया कि कस्टम विभाग ने सोने को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 28 मार्च को 2940 ग्राम सोने के साथ अमृतसर निवासी को गिरफ्तार किया गया था।

सोने की कीमत 95 लाख रुपये थी। यह कार्रवाई डीआरआई की टीम ने की थी। इसी तरह 19 मार्च 2019 को 14 लाख के कैनेडियन डालर समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। एक फरवरी को भी 42 लाख का सोना पकड़ा गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *