Bird Sanctuary

Bird Sanctuary Will Be Built On The Lines Of Singapore For Tourists

चंडीगढ़ प्रशासन जल्द ही सुखना लेक के पास लगती जमीन पर पर्यटकों के लिए सिंगापुर की तर्ज पर बर्ड सैंक्चुरी बनाने जा रहा है। इसमें प्रशासन विदेश से पक्षी लाकर रखेगा। इसके तैयार होने पर शहर को एक और पर्यटक स्थल मिल जाएगा।

एडवाइजर मनोज परिदा शहर को पर्यटकों के अनुरूप बनाने की कवायद में जुटे हैं। सुखना लेक पर बर्ड सैंक्चुरी भी इसी विचार-विमर्श का एक हिस्सा है। सुखना के पास हाल ही में प्रशासन ने वो स्थल खाली कराया है, जहां पहले हॉर्स राइडिंग सीखने के लिए लोग पहुंचते थे। यहां चंडीगढ़ हॉर्स राइडिंग क्लब ने अवैध तौर पर कब्जा कर रखा था। इस जगह को प्रशासन ने इस्टेट आफिस की मदद से खाली कराया। हॉर्स राइडिंग क्लब को सारंगपुर में प्रशासन ने जगह दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *