5 साल की बच्ची को बुरी तरह पीटने वाली सौतेली मां के खिलाफ उसके पति और 15 साल के बेटे ने जज के सामने गवाही दी। सोमवार को जसप्रीत का पति मनमोहन और उसका बेटा एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज संजीव जोशी की कोर्ट में पेश हुए। यहां बच्चे ने मां की सच्चाई जज को बताई।
जज को बताया कि किस तरह उसकी सौतेली मां मामूली सी बात पर उसकी बहन को बेरहमी से पीटती थी। वह बच्ची से चिढ़ती थी और फिर गुस्से में आकर उसे बोरी में बंद कर देती थी। बच्चे ने बताया कि कई बार मां उसकी बहन को लातें मारती थी। एक बार तो उसका सिर भी दीवार पर मार दिया था। वहीं, मनमोहन ने बताया कि उसने कई बार जसप्रीत को बच्ची को पीटने से रोका, समझाया भी, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी।
पति ने ही बनाई थी वीडियो : बच्ची के साथ मारपीट की वीडियो जसप्रीत के पति मनमोहन ने ही बनाई थी। मनमोहन ने कोर्ट को बताया कि ये उनका घरेलू मामला था, इसलिए उसने कई बार जसप्रीत को समझाया कि वह बच्ची को न पीटा करे। उसने कई बार उसे रोका भी। एक बार तो जसप्रीत ने माफी भी मांग ली थी। लेकिन फिर भी जब वह नहीं सुधरी तो उसकी वीडियो बनाकर पुलिस को दे दी।