सैक्टर-21 के पैट्रोल पंप के पास मंगलवार देर रात कार सवार चार युवक कार चालक पर पिस्टल तानकर फरार हो गए। कार चालक रमनजोत ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-19 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रमनजोत के बयान दर्ज किए। रमनजोत ने उस पर पिस्टल तानने के सभी आरोपियों के नाम तक बताए।
सैक्टर-19 थाना पुलिस ने मामले में डी.डी.आर. दर्ज कर पिस्टल तानने वाले युवकों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस ने जब पैट्रोल पंप पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चेक किए तो शिकायतकत्र्ता और हमलावर पक्ष गले मिल रहे थे। इससे साफ हो गया कि शिकायतकत्र्ता और पिस्टल तानने वाले युवक एक-दूसरे को जानते हैं।
गाली-गलौच और मारपीट का आरोप :
सैक्टर-27 निवासी रमनजोत ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे वह कार से घर जा रहा था। जब वह सैक्टर-21 के पैट्रोल पंप के पास पहुंचा तो वरना कार सवार चार युवकों ने उसे रोक लिया।
नजोत ने आरोप लगाया कि वरना कार सवार चार युवक उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट करने लगे। जब उसने विरोध किया तो एक युवक ने उस पर पिस्टल तान दी और मारपीट कर फरार हो गए। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों पार्टी एक दूसरे के जानकार हैं। सैक्टर-19 थाना पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी हुई है