शहर में साढ़े 3 घंटे तक हुई बारिश, कई सेक्टरों में सड़कों पर जमा हुआ पानी
चंडीगढ़| बुधवार शाम को तेज बारिश हुई। शाम 7:30 बजे से शुरू हुई बरसात रात 11 बजे तक चलती रही। इस दौरान सड़कों और राउंड अबाउट्स पर पानी जमा हो गया। कई सेक्टरों में तो आधा फीट तक पानी था।
| सेक्टर-30
पंचकूला में कई जगह
1 घंटा बिजली रही गुल
रात 11 बजे आई बिजली
पंचकूला| बारिश होने पर बुधवार रात ज्यादातर सेक्टरों में बिजली गुल रही। शिकायत करने के बावजूद भी बिजली निगम के अफसरों ने तुरंत कार्रवाई नहीं की। एमडीसी के सेक्टरों में बुधवार रात को घंटे डेढ़ घंटे तक लोगों को बिना बिजली के रहने पड़ा। इससे पहले दोपहर को भी एक घंटे तक बिजली गुल रही थी। ऐसा कई सेक्टरों में हुआ। निगम के अधिकारी के मुताबिक रात करीब 10 एमडीसी सेक्टर-4 में आधा एरिया में बिजली बहाल की गई। बाकी एरिया में रात करीब 11 बजे बिजली सेवा बहाल की गई। इसके अलावा सेक्टर-6, 7, 8, 9, 12, 17, 18, 19, 25 और रामगढ़ में 20 मिनट से लेकर डेढ़ से दो घंटे तक बिजली गुल रही