पुलिस स्टेशन बलौंगी के अधीन आते गांव बल्लोमाजरा में देर रात गैंगस्टरों को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और तीन गैंगस्टरों को हिरासत में ले लिया
उनकी पहचान रमन कुमार, गुरप्रीत और सुखदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से .32 बोर और 12 बोर के पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिस मकान में वह रह रहे थे, वह जोगिंदर सिंह नाम के व्यक्ति का है। जोगिंदर ने पुलिस को बताया कि यह युवक पांच-छह महीने से यहां रह रहे थे।
पुलिस को देखते ही चलाई गोलियां :
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बल्लोमाजरा में जोगिंदर सिंह के घर में हथियारों से लैस युवक रह रहे हैं। सी.आई.ए. स्टाफ, डी.एस.पी. दीप कमल, पुलिस स्टेशन बलौंगी के एस.एच.ओ., खरड़ पुलिस स्टेशन सदर के एस.एच.ओ. और पी.सी.आर. इंचार्ज अजय पाठक भारी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। घर को चारों ओर से घेर लिया गया। पुलिस मकान के उस कमरे तक पहुंच गई, जिसमें युवक रहते थे।
पुलिस कर्मियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस को देखकर अंदर बैठे युवकों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस फायरिंग में 15 से 20 गोलियां चलीं। इस घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और गांव को सील कर दिया गया