पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को पाकिस्तान के अपने दूसरे दौरे के दौरान नेताओं से गले मिलने से तो बचते रहे, बावजूद इसके एक नई मुसीबत उनके गले पड़ ही गई। आतंकी हाफिज सईद के करीबी और खालिस्तान समर्थक आतंकी गोपाल सिंह चावला के साथ सिद्धू की फोटो वायरल होते ही अकाली दल और भाजपा को हमला करने मौका मिल गया।
हरसिमरत कौर सहित कुछ अकाली नेताओं के तुरंत ही बयान आ गए लेकिन यह सिलसिला बहुत आगे नहीं बढ़ सका क्योंकि सिद्धू का फोटो वायरल होने के कुछ देर बाद ही एसजीपीसी के प्रधान गोविंद सिंह लौंगोवाल का भी एक फोटो वायरल हुआ। जिसमें वे गोपाल चावला के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। तब अकाली दल ने चुप्पी साध ली और सिद्धू पर हमले की कमान भाजपा ने संभाल ली। इसी साल पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने गए नवजोत सिद्धू जब पाक सेना प्रमुख बाजवा से गले मिले तो देश की सियासत में बवाल मच गया।
भाजपा ने सिद्धू को देशद्रोही तक कह डाला। तब सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा था कि पाक सेना प्रमुख ने जब उन्हें बताया कि पाक सरकार करतारपुर कोरिडोर खोलने पर विचार कर रही है तो वे यह सुनकर खुशी से बाजवा के गले मिले थे। सिद्धू का यह बयान अब उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ जब भारत सरकार के साथ ही पाकिस्तान में भी कॉरिडोर का नींव पत्थर रखा गया। सिद्धू सिख समुदाय के तो हीरो बन ही गए, विपक्षी दलों ने भी उनके खिलाफ बयानबाजी से परहेज रखा।
गुरुवार को सिद्धू का चावला के साथ फोटो वायरल होते ही अकाली दल ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ लेते हुए सिद्धू के इस्तीफे की मांग कर दी। लेकिन इसके बाद गोविंद सिंह लौंगोवाल का चावला के साथ फोटो देखकर अकाली दल ने खामोशी साध ली। हालांकि प्रदेश भाजपा की ओर से सिद्धू को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गई है।
जाखड़ ने सिद्धू का बचाव करते हुए कहा कि इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि पंजाबवासियों के लिए आज बरसों से लंबित बहुत बड़ा खुशी का मौका आया है। प्रदेश में त्योहार जैसा माहौल है और अकाली ओछी राजनीति में लगे हैं। यही कारण है कि कौम से गद्दारी के लिए पंजाब के लोगों ने अकालियों को हाशिये पर धकेल दिया है।
जाखड़ ने कहा कि अकाली सिद्धू का इस्तीफा मांग रहे हैं लेकिन क्या लौंगोवाल का भी इस्तीफा मांगेंगे। क्या कांग्रेस लौंगोवाल से इस्तीफा मांगेगी, इस सवाल पर जाखड़ ने कहा कि इस सवाल का आज कोई मतलब नहीं है। दोनों देशों के बीच गुरु घर तक रास्ता खुलने की उम्मीदों की नींव पड़ी है और खुशी का माहौल है। इधर-उधर की बातें करके ऐसे खुशी को माहौल को अकाली न बिगाड़ें तो अच्छा है।
सिद्धू पाकिस्तान का एजेंट : हरसिमरत
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने फोटो वायरल होने के तुरंत बाद नवजोत सिद्धू पर करारा प्रहार करते हुए एक बयान में सिद्धू को पाकिस्तान का एजेंट करार दिया। उन्होंने सिद्धू के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपना व पार्टी का रुख स्पष्ट करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि पहले सिद्धू पाक के दौरे पर गए तो वहां के उस आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिले जो हमारे लोगों की जान ले रहा है।
फेसबुक पर फोटो के साथ लिखा, विद सिद्धू पाजी
गोपाल चावला के नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर डाली गई फोटो में सिद्धू के साथ चावला नजर आ रहा है। इसमें चावला के हवाले से लिखा गया है- विद सिद्धू पाजी। इस फोटो के वायरल होने के बाद विवाद पैदा हो गया है। वैसे इस फोटो की सत्यता के बारे में भी कोई पुष्टि नहीं हो रही है।
पाकिस्तान चावला को तुरंत गिरफ्तार करे : मंड
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के लोकल बाडी सेल के पूर्व उप चेयरमैन गुरसिमरन सिंह मंड ने कहा है कि भारत विरोधी गतिविधियों के लिए खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला को पाकिस्तान सरकार द्वारा तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार को बताना चाहिए कि एक खतरनाक अपराधी सोच वाला व्यक्ति उस समारोह में साझा तौर पर फोटो कैसे खिंचवा रहा था।
उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए प्रयास करने वाले नवजोत सिद्धू की फोटो पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए क्योंकि उस समय चावला ने हरसिमरत कौर बादल, हरदीप सिंह पुरी और जत्थेदार गोविंद सिंह लौंगोवाल के साथ ही फोटो खिंचवाई थी। मंड ने कहा कि चावला जैसे खालिस्तानी को समारोह में घुसने से रोकने का काम पाकिस्तान सरकार के प्रशासन का था।