यू.टी. के ट्रांसपोर्ट विभाग ने राजस्थान के कुछ शहरों और पंजाब के बाकी बचे जिलों में इसी साल अगस्त से बस सेवा शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है। विभाग ने 40 सैमी डीलक्स बसें खरीदने का आर्डर भी दे दिया है। टाटा मोटर्स कंपनी से ये बसें खरीदी जानी है, जिसके लिए कुल 19 करोड़ रुपए बजट रखा गया है। एक बस की कीमत 37 लाख रुपए के करीब होगी।
राजस्थान के लिए नई बस सेवा गंगानगर और जयपुर के लिए शुरू होगी, वहीं पंजाब के बाकी बचे जिलों फिरोजपुर और भटिंडा में ये सर्विस शुरू होगी। इसके अलावा पंजाब के जिन राज्यों में पहले से भी सर्विस है, वहां पर भी और नई बसें चलाई जाएंगी। ये नई सर्विस पर चलने वाली प्रत्येक बस में 47 सीटें होगी। इसके अलावा सामान रखने की उचित व्यवस्था के साथ ही इसमें एयर कंडीशनिंग और हीटिंग की भी सुविधा होगी।
साथ ही फ्रंट डैस्टिनेशन बोर्ड एल.ई.डी. बेस्ड होगा और लोगों के मनोरंजन के लिए एल.सी.डी. टैलीविजन की भी व्यवस्था होगी। अभी फिलहाल सी.टी.यू. की लॉन्ग रूट्स पर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के लिए 160 के करीब नॉन एयर कंडीशनिंग बसें चल रही हैं। वहीं 20 के करीब एयर कंडीशनिंग बसें दिल्ली और शिमला के लिए चल रही हैं।
20 प्रतिशत ज्यादा देना होगा किराया :
इस नई ए.सी. बस सर्विस के लिए यात्रियों को 20 प्रतिशत ज्यादा किराया देना होगा। इस संबंध में यू.टी. डायरैक्टर ट्रांसपोर्ट अमित तलवार ने कहा कि उन्होंने पहले ही 40 के करीब सेमी डीलक्स बसें खरीदने के लिए आर्डर दे दिया है। उन्हें उम्मीद है कि अगस्त माह की शुरूआत में ये बसें मिल जाएंगी, ताकि इसी माह सभी रूट्स पर इन बसों को शुरू किया जा सके।